Codeine Case: Shadab Chauhan ने ऐसा क्या कहा..Malook Nagar ने इशारे से ही कर दी बोलती बंद! | BJP
Codeine Case: दरअसल यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन था... प्रश्न काल के दौरान सीएम योगी ने कफ सिरप मामले में समाजवादी पार्टी के आरोपों पर पलटवार किया... और कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने कोडीन के मुद्दे को उठाया है, लेकिन मैं आपकी इस मजबूरी को समझता हूं। एक कहावत है- चोर की दाढ़ी में तिनका। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने नमूने वाला.. शब्द वाण चला और कहा कि देश के अंदर दो नमूने हैं, एक दिल्ली में और एक लखनऊ में बैठते हैं.... जब देश में कोई चर्चा होती है तो वो देश छोड़कर चले हैं... मुझे लगता है कि यही आपके बउआ के साथ भी होता है। वह फिर इंग्लैंड सैर सपाटे पर चले जाएंगे और आप यहां चिल्लाते रहेंगे... जाहिर है सीएम योगी का इशारा..राहुल गांधी और अखिलेश यादव की ओर था.. तो अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया और कहा कि दो नमूना दरअसल सीएम योगी की आत्मस्वीकृति है... अखिलेश ने पलटवार पर सीएम योगी के सदन के भीतर सबूतों का पुलिंदा खोल दिया..