Tej pratap Yadav: खुल्लम-खुल्ला मुलाकात करेंगे...!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Jun 2025 11:58 PM (IST)
तेजप्रताप यादव के बदनाम इश्क की...दुनिया की नजर मेंं तेजप्रताप चाहे कुछ भी हो जाएं...लेकिन वो जो करते हैं...खुलकर करते हैं...आज तेजप्रताप यादव अनुष्का यादव के घर पहुंच गए...और मुलाकात के बाद जो कहा...वो सुर्खियां बन गया...