Tanushree Dutta Exclusive: 'Sushant Singh ने सुसाइड नहीं..', तनुश्री का चौंकाने वाला दावा! |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Jul 2025 11:30 AM (IST)
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने हाल ही में एक वीडियो साझा कर अपने साथ हो रही कथित प्रताड़ना और उत्पीड़न का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 2020 से उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है. तनुश्री दत्ता ने दावा किया कि उनके ईमेल अकाउंट हैक किए गए, प्रोजेक्ट्स को Sabotage किया गया और उज्जैन में उनकी गाड़ी के ब्रेक दो बार काटे गए. उन्होंने अपने घर में 'मेड प्लांट' किए जाने और अभिनेता Sushant Singh Rajput के मामले से अपने अनुभवों की तुलना करते हुए कहा कि उनके साथ भी वही हो सकता है. उन्होंने 2018 के MeToo आंदोलन और Nana Patekar के Naam Foundation पर सवाल उठाने के बाद से इन घटनाओं के बढ़ने की बात कही. तनुश्री दत्ता ने Nana Patekar पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने खुद एक YouTube वीडियो में स्वीकार किया है कि उनका संबंध गैंगस्टर परिवार से है. उन्होंने Bollywood Mafia के सक्रिय होने और आवाज उठाने वाली महिलाओं को डराने के प्रयासों का भी उल्लेख किया. पुलिस के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि 2008 में उनके गवाह को जेल भेजा गया था और 2018 में FIR के बावजूद पुलिस ने '20 समरी रिपोर्ट' दाखिल की. उन्होंने कहा कि अब वह पुलिस के पास लिखित शिकायत लेकर जाएंगी. उनका हालिया वायरल वीडियो पांच साल के मानसिक तनाव और सुरक्षा चूक का परिणाम था.