Tanushree Dutta Harassment: 'नाना पाटेकर गैंगस्टर फैमिली से हैं', तनुश्री दत्ता का बड़ा आरोप
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Jul 2025 12:02 PM (IST)
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने MeToo मूवमेंट के बाद अपने साथ हुई घटनाओं को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि 2019 दिसंबर में नाना पाटेकर के नाम फाउंडेशन पर सवाल उठाने के बाद उनके साथ लगातार घटनाएं हुईं। तनुश्री दत्ता ने दावा किया कि उज्जैन में उनके ऑटो के ब्रेक और क्लच दो बार काटे गए। उन्होंने यह भी बताया कि 2021 से 2023 तक उनके ईमेल अकाउंट हैक किए गए, जिससे उनकी यात्रा और होटल बुकिंग की जानकारी लीक हुई। तनुश्री दत्ता के अनुसार, उनके कई प्रोजेक्ट भी सबोटाज किए गए। उन्होंने एक की विटनेस के एफिडेविट का भी जिक्र किया, जिसमें नाना पाटेकर के सेट पर आक्रामक व्यवहार की पुष्टि की गई है। तनुश्री दत्ता ने कहा कि नाना पाटेकर ने खुद अपने यूट्यूब वीडियो में बताया है कि वह गैंगस्टर फैमिली से संबंध रखते हैं।