Tajinder Bagga Interview: बग्गा की जुबानी सुनिए गिरफ्तारी की पूरी कहानी, क्यों AAP को किया 'धन्यवाद'
ABP News Bureau | 07 May 2022 06:49 AM (IST)
पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शुक्रवार को BJP नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास से गिरफ्तार किया. इसके बाद पूरे दिन चले नाटकीय घटनाक्रम में बग्गा को उनके घर से कथित तौर पर जबरन उठाये जाने के चलते हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) के वाहनों को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रोक लिया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस बग्गा को वापस राष्ट्रीय राजधानी ले आयी. देर रात बग्गा अपने घर पहुंचे.