Taj Story Controversy: परेश रावल की फिल्म पर बवाल, Taj Mahal पर 'शिव' और भगवा झंडा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2025 07:58 AM (IST)
बॉलीवुड अभिनेता Paresh Rawal की एक फिल्म 'Taj Story' विवादों में घिर गई है। फिल्म के एनिमेटेड पोस्टर में Taj Mahal के अंदर से भगवान Shiv को निकलते हुए दिखाया गया है। एक अन्य पोस्टर में Taj Mahal के ऊपर भगवा झंडा लहराया गया है, जिस पर 'Om' लिखा है, और Taj Mahal की परछाई में Shivling दिखाया गया है। तीसरे पोस्टर में Taj Mahal को कटघरे में दिखाते हुए सवाल किया गया है कि क्या वाकई Taj Mahal Shah Jahan ने बनवाया था? इन तस्वीरों पर विवाद बढ़ने के बाद फिल्म निर्माताओं ने कहा कि 'ये फ़िल्म किसी धार्मिक मामलों से सम्बंधित नहीं।' इसके बावजूद सवाल उठ रहे हैं कि यदि फिल्म धार्मिक नहीं है, तो इस तरह का प्रचार क्यों किया जा रहा है। फिल्म 'Taj Story' 31 October को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह मामला फिल्म के प्रचार के तरीके और धार्मिक भावनाओं को लेकर चर्चा में है।