Swati Maliwal Case: स्वाति मामले पर वरिष्ठ पत्रकार Abhay Dubey का बड़ा बयान | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 May 2024 02:03 PM (IST)
Swati Maliwal Case: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने 13 मई को सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर गईं थीं. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उनके साथ सीएम के पीए रहे विभव कुमार ने मारपीट की. इसको लेकर उन्होंने पीसीआर को कॉल किया. हालांकि 13 मई को लिखित शिकायत नहीं दी. इसके दो दिनों बाद पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया और इसी आधार पर एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने इसके बाद विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. स्वाति मालीवाल के आरोपों पर वरिष्ठ पत्रकार अभय दुबे ने बड़ा बयान दिया है...उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ पिटाई नहीं हुई है.