Muslim-Made Kanwar Row: स्वामी यशवीर महाराज बोले, 'Muslims की बनाई Kanwar अशुद्ध'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 02:30 PM (IST)
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के साथ-साथ इस बार देशभक्ति का रंग भी देखने को मिल रहा है, जहां 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर बनी कांवड़ आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इन कांवड़ों पर प्रधानमंत्री मोदी और सेना के अधिकारियों की तस्वीरें लगी हैं, जिन्हें शिव भक्त देश के शहीदों को श्रद्धांजलि बता रहे हैं. [Transcript]
हालांकि, सावन महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. स्वामी यशवीर महाराज ने हरिद्वार पहुंचकर मुसलमानों द्वारा बनाई गई कांवड़ को 'अशुद्ध' और 'खंडित' करार दिया है. [Transcript] उन्होंने दावा किया है कि जो भी मुस्लिम कारीगरों द्वारा बनाई गई कांवड़ खरीदेगा, उसकी कांवड़ यात्रा 'खंडित' और 'अशुद्ध' मानी जाएगी. [Transcript]
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में स्वामी यशवीर महाराज ने अपने इस दावे के पीछे तर्क दिया कि कांवड़ हमारे पवित्र सनातन धर्म और पूजा-पाठ का सामान है, और यदि इसे 'अपवित्र हाथों' से बनाया जाता है, जिनके खानपान गलत हैं और जो गौ माता का मांस खाते हैं, तो ऐसी कांवड़ 'पवित्र' नहीं हो सकती. [Transcript] उन्होंने भक्तों को सलाह दी कि वे एक डंडा और प्लास्टिक की छोटी कैन या लोटे में गंगाजल लेकर जाएं, क्योंकि यही 'पवित्र कांवड़' होगी. [Transcript]
जब उनसे पूछा गया कि कई मुस्लिम परिवार पीढ़ियों से यह कारोबार कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि उन्हें पहले इस बात की जानकारी नहीं थी. [Transcript] उन्होंने यह भी तर्क दिया कि इस्लाम में मूर्ति पूजा और उससे संबंधित सामान बेचना 'नाजायज' है, और इस्लामिक संस्थाओं ने ऐसे कारीगरों के खिलाफ फतवा क्यों नहीं जारी किया. [Transcript]
स्वामी यशवीर महाराज ने वृंदावन में बांके बिहारी के पोशाक का उदाहरण दिए जाने पर कहा कि उनका विषय अभी केवल कांवड़ तक सीमित है. [Transcript]
इसी बीच, महामंडलेश्वर उपेंद्र प्रकाश ने भी स्वामी यशवीर महाराज के विचारों का समर्थन किया है. [Transcript] उन्होंने कहा कि जो मजहब मूर्ति पूजा को नहीं मानता और जिसके प्रति कोई श्रद्धा नहीं है, वह कांवड़ बनाते समय उस पर क्या 'जिहाद' प्रयोग करेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है. [Transcript] उन्होंने 'कांवड़ जिहाद' शब्द का भी इस्तेमाल किया और आशंका जताई कि इसमें कोई केमिकल मिलाया जा सकता है या कोई दुर्घटना हो सकती है. [Transcript] उन्होंने कहा कि यह 'कांवड़ जिहाद' आर्थिक रूप से मजबूत होकर सनातन धर्म पर प्रहार कर रहा है. [Transcript] हरिद्वार के इंदिरा नगर में 100 से अधिक मुस्लिम परिवार दशकों से कांवड़ बना रहे हैं, और इस विवाद ने उनके कारोबार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. [Transcript] इन धार्मिक नेताओं के बयानों ने Kanwar Yatra के दौरान एक नया Religious Controversy खड़ा कर दिया है, जिससे Communal Harmony पर असर पड़ने की आशंका है. यह मुद्दा Hindu और Muslim समुदायों के बीच Kanwar बनाने के Tradition और Purity को लेकर बहस छेड़ रहा है.
हालांकि, सावन महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. स्वामी यशवीर महाराज ने हरिद्वार पहुंचकर मुसलमानों द्वारा बनाई गई कांवड़ को 'अशुद्ध' और 'खंडित' करार दिया है. [Transcript] उन्होंने दावा किया है कि जो भी मुस्लिम कारीगरों द्वारा बनाई गई कांवड़ खरीदेगा, उसकी कांवड़ यात्रा 'खंडित' और 'अशुद्ध' मानी जाएगी. [Transcript]
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में स्वामी यशवीर महाराज ने अपने इस दावे के पीछे तर्क दिया कि कांवड़ हमारे पवित्र सनातन धर्म और पूजा-पाठ का सामान है, और यदि इसे 'अपवित्र हाथों' से बनाया जाता है, जिनके खानपान गलत हैं और जो गौ माता का मांस खाते हैं, तो ऐसी कांवड़ 'पवित्र' नहीं हो सकती. [Transcript] उन्होंने भक्तों को सलाह दी कि वे एक डंडा और प्लास्टिक की छोटी कैन या लोटे में गंगाजल लेकर जाएं, क्योंकि यही 'पवित्र कांवड़' होगी. [Transcript]
जब उनसे पूछा गया कि कई मुस्लिम परिवार पीढ़ियों से यह कारोबार कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि उन्हें पहले इस बात की जानकारी नहीं थी. [Transcript] उन्होंने यह भी तर्क दिया कि इस्लाम में मूर्ति पूजा और उससे संबंधित सामान बेचना 'नाजायज' है, और इस्लामिक संस्थाओं ने ऐसे कारीगरों के खिलाफ फतवा क्यों नहीं जारी किया. [Transcript]
स्वामी यशवीर महाराज ने वृंदावन में बांके बिहारी के पोशाक का उदाहरण दिए जाने पर कहा कि उनका विषय अभी केवल कांवड़ तक सीमित है. [Transcript]
इसी बीच, महामंडलेश्वर उपेंद्र प्रकाश ने भी स्वामी यशवीर महाराज के विचारों का समर्थन किया है. [Transcript] उन्होंने कहा कि जो मजहब मूर्ति पूजा को नहीं मानता और जिसके प्रति कोई श्रद्धा नहीं है, वह कांवड़ बनाते समय उस पर क्या 'जिहाद' प्रयोग करेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है. [Transcript] उन्होंने 'कांवड़ जिहाद' शब्द का भी इस्तेमाल किया और आशंका जताई कि इसमें कोई केमिकल मिलाया जा सकता है या कोई दुर्घटना हो सकती है. [Transcript] उन्होंने कहा कि यह 'कांवड़ जिहाद' आर्थिक रूप से मजबूत होकर सनातन धर्म पर प्रहार कर रहा है. [Transcript] हरिद्वार के इंदिरा नगर में 100 से अधिक मुस्लिम परिवार दशकों से कांवड़ बना रहे हैं, और इस विवाद ने उनके कारोबार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. [Transcript] इन धार्मिक नेताओं के बयानों ने Kanwar Yatra के दौरान एक नया Religious Controversy खड़ा कर दिया है, जिससे Communal Harmony पर असर पड़ने की आशंका है. यह मुद्दा Hindu और Muslim समुदायों के बीच Kanwar बनाने के Tradition और Purity को लेकर बहस छेड़ रहा है.