Surya Grahan 2025: मीन राशि में शनि देव का प्रवेश, ज्योतिषाचार्य ने बताया कितना खतरनाक है परिवर्तन?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 29 Mar 2025 09:59 AM (IST)
Surya Grahan 2025: मीन राशि में शनि देव का प्रवेश, ज्योतिषाचार्य ने बताया कितना खतरनाक है परिवर्तन? आज शनिवार, 29 मार्च 2025 को शनि देव अपना राशि परिवर्तन करके मीन राशि में जाने वाले हैं. जहां पर सूर्य, चंद्र, बुध, शुक्र और राहु पहले से ही मौजूद हैं. शनि देव के प्रवेश करने पर यह षडग्रही योग बनेगा और पूरे विश्व को प्रभावित करेगा. चन्द्रमा गोचर में आगे निकलता रहेगा, लेकिन 29 मार्च से 13 अप्रैल 2025 तक पंचग्रही योग मीन राशि में बना रहेगा.