Gyanvapi Case: वजूखाने को छोड़कर बाकि परिसर का हो रहा सर्वे, देखिए कैसा है परिसर के बाहर का नजारा ?
ABP News Bureau | 24 Jul 2023 08:11 AM (IST)
वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण जारी है. इस दौरान ज्ञानवापी के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. ज्ञानवापी परिसर के पुरातात्विक सर्वे के लिए ASI की टीम एक दिन पहले यानि रविवार को ही वाराणसी पहुंच गई थी. इस टीम में 30 सदस्य हैं, गौरतलब है कि 16 मई को वाराणसी की जिला अदालत ने काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के पूरे परिसर का एएसआई से सर्वेक्षण कराने का आग्रह करने वाली याचिका सुनवाई के लिए मंजूर कर ली थी. विष्णु शंकर जैन ने बताया था, ''हमने वजुखाने को छोड़ कर सम्पूर्ण ज्ञानवापी परिसर की पुरातात्विक और वैज्ञानिक तरीके से जांच करने की मांग अदालत के समक्ष रखी थी.'' अब अदालत ने मांग को स्वीकार करते हुए सर्वेक्षण की अनुमति दी है.