Waqf Amendment Act: SC ने अमेंडमेंट पर लगाई रोक, मुस्लिम पक्ष को मिली राहत
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 11:46 AM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संपत्ति विवाद से जुड़े एक मामले में अंतरिम फैसला सुनाया है. अदालत ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम के कुछ प्रावधानों पर रोक लगा दी है. इसमें वह प्रावधान भी शामिल है जिसके तहत कलेक्टर को यह तय करने का अधिकार था कि कोई संपत्ति वक्फ की है या सरकारी. याचिकाकर्ता पक्ष का कहना था कि जब झगड़ा सरकार से है तो सरकार का अधिकारी उसका निपटारा क्यों करे. कोर्ट ने इस बात को प्रथम दृष्टया सही माना है. अब यह विवाद ट्रिब्यूनल के पास जाएगा. मुस्लिम पक्ष ने इस फैसले को राहत बताया है. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी रेखांकित किया कि संसद का बनाया गया कानून संवैधानिक ही होता है. यह अंतिम फैसला नहीं है, विस्तृत सुनवाई अभी बाकी है.