Sandeep Chaudhary: SC का अंतरिम फैसला, सत्ता-विपक्ष दोनों खुश, कौन जीता कौन हारा? Waqf Amendment Act
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 09:26 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून पर एक अंतरिम फैसला सुनाया है। अदालत ने इस कानून को पूरी तरह खारिज करने से इनकार किया, लेकिन इसके कुछ विवादित प्रावधानों पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट का सोच ये है कि वक्त कानून में संशोधन भी हो और मुसलमानों की धार्मिक स्वतंत्रता सीमित भी ना की जाए। इस अंतरिम आदेश के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं। अदालत ने वक्फ बनाने के लिए पांच साल तक इस्लाम का पालन करने की शर्त और कलेक्टर को वक्फ संपत्ति पर फैसला लेने के अधिकार जैसे प्रावधानों पर रोक लगाई है। यह फैसला ऐसे समय आया है जब बिहार के विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और इसके राजनीतिक असर की भी चर्चा हो रही है। कुछ विश्लेषकों का मानना है कि यह सुप्रीम कोर्ट का एक 'बैलेंसिंग एक्ट' है। सरकार पर घटकों के दबाव के चलते भी इस अंतरिम आदेश को देखा जा रहा है।