Waqf Act Verdict: SC का बड़ा फैसला, 5 साल Muslim शर्त पर रोक!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 11:26 AM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून पर अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा कि पूरे कानून को स्टे करने का कोई आधार नहीं है. हालांकि, कुछ प्रावधानों पर रोक लगाई गई है. वक्फ करने के लिए 5 साल तक मुस्लिम होने की शर्त पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. यह एक महत्वपूर्ण पहलू था जिस पर आपत्ति जताई गई थी. इसके अलावा, कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि कलेक्टर वक्फ भूमि विवादों का निपटारा नहीं कर सकते, ऐसे मामलों को ट्रिब्यूनल में जाना चाहिए. वक्फ बोर्ड या काउंसिल में गैर-मुस्लिम सदस्यों के स्थान को लेकर भी कोर्ट ने आदेश दिया है कि इसमें कोई गैर-मुस्लिम सदस्य नहीं होगा. जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने 22 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था और आज यह फैसला सुनाया गया है.