SUPERSTITION MURDER: क्या Mangal Dosh हटाने के लिए Sonam ने की Raja की हत्या?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 12 Jun 2025 09:39 AM (IST)
SUPERSTITION MURDER: क्या Mangal Dosh हटाने के लिए Sonam ने की Raja की हत्या? राजा रघुवंशी की शादी के एक महीने बाद हुई हत्या के मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। राजा की माँ ने आरोप लगाया है कि सोनम ने संभवतः अपना मंगल दोष हटाने के लिए राजा की हत्या की, जिसमें तंत्र-मंत्र क्रिया का भी संदेह है। उनका कहना है, 'मंगल बजे की वजह से ही उसने सोनम ने राजा की हत्या की और सारी गलती तो उनके घर वाले की है।'