देखिए कैसे Sunrise Sector से बदलेगी भारत की तकदीर | भारत का युग | मनोज मुंतशिर
ABP News Bureau | 29 May 2022 10:24 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानते हैं कि सनराइज सेक्टर उभरते भारत के भविष्य की आधारशिला साबित होंगे. सन राइज सेक्टर के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जीवो स्पेशल सिस्टम, ड्रोन, स्पेस टेक्नोलॉजी, 5 जी आदि सेक्टर आज देश की प्राथमिकता हैं. सन राइज सेक्टर वो सेक्टर होते हैं, जिनकी आने वाले दिनों में काफी डिमांड रहने वाली होती है. यह सेक्टर निवेश के लिहाज से बेहद जरूरी होते हैं. इन सेक्टर की ग्रोथ से इनोकॉमी को बेहतर करने में मदद मिलती है.