Drugs Case में Aryan Khan का नाम आने पर Sunil Shetty का बयान, कहा - let the truth prevail
ABP News Bureau | 03 Oct 2021 05:54 PM (IST)
शारुख खान के बेटे आर्यन खान का बचाव करते नज़र आए सुनील शेट्टी. सवाल पूछने पर सुनील शेट्टी का कहना है कि बहुत सारे लोग थे..क्योंकि आर्यन है और नाम लिया जा रहा है यह बहुत अनफेयर है. क्या हुआ है? क्यों हुआ है किसी को नहीं पता है. रुकना चाहिए और इंतजार करना चाहिए.