Sultanpur Case: सुल्तानपुरी में भी सीलमपुर जैसी वारदात, 21 साल के सूरज को चाकुओं से गोद डाला
एबीपी न्यूज़ टीवी | 01 May 2025 05:32 PM (IST)
Hindi News: दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में बुधवार को चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। हथियारबंद बदमाशों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली। परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के कारण ये हत्या की गई है। मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 21 साल बताई जा रही है। युवक की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।