ब्रह्मोस से लैस हुआ सुखोई, जल-थल-नभ से नजर ! | Master Stroke
ABP News Bureau | 20 Jan 2020 11:06 PM (IST)
जनरल बिपिन रावत ने जिस दिन देश के पहले CDS यानि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद संभाला था. उस दिन उन्होंने ये बात कही थी कि तीनों सेनाओं की ताकत यानि 1+1+1 को मिलाकर तीन नहीं करना बल्कि 5 या 7 बनाना है. और आज इसकी पहली झलक मिली. वायुसेना ने आज तमिलनाडु के तंजावुर में अपनी चौथी पीढ़ी के सुखोई लड़ाकू विमानों की पहली स्क्वॉड्रन को तैनात कर दिया. इस तैनाती का मकसद हिन्द महासागर में चीन की बढ़ती मौजूदगी पर नजर बनाए रखना है. लेकिन बात सिर्फ इतनी सी नहीं है. रक्षा क्षेत्र में रविवार का दिन भी हिंदुस्तान के लिए बेहद खास रहा.