Himachal Pradesh : रामपुर में अचानक से आया सैलाब और सब बहा ले गया | Flood | Weather
ABP News Bureau | 27 Jul 2023 09:09 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में भारी बारिश परेशानी का सबब बनी हुई है. यहां अचानक से आया सैलाब अपने साथ सबकुछ बहा ले गया. तेज पानी में कई मकान बह गए हैं. मकानों में पानी घुस गया है. जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.