सूबेदार राम सिंह भंडारी ने पेश की शहादत की ऐसी मिसाल जो हमेशा रहेगी याद । Jhanda Ucha Rahe Hamara
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Aug 2024 02:36 PM (IST)
एबीपी न्यूज के खास शो "झंडा ऊंचा रहे हमारा" में भारतीय सेना के जवानों को सम्मानित करने के लिए अभिनेता जॉन अब्राहम भी मौजूद थे। जॉन, जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर कई बार सेना के जवान का किरदार निभाया है, ने बताया कि उनका सेना से गहरा जुड़ाव है। मंच पर उन्होंने शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया और सेना के जवानों को प्रेरित किया। जॉन ने कहा, "आप लोग अपनी जान की परवाह किए बिना हमारी सुरक्षा करते हैं। हम सब आपके बलिदानों को कभी नहीं भूल सकते और हमेशा आपके साथ हैं।" उनके इस भावुक संदेश ने सभी को छू लिया और माहौल को भावुक कर दिया।