Student Protest: समस्तीपुर में BJP MLA Virendra Kumar Paswan का छात्रों ने किया विरोध
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Oct 2025 12:22 PM (IST)
बिहार के समस्तीपुर में बीजेपी विधायक वीरेंद्र कुमार पासवान और छात्रों के बीच झड़प हुई। छात्र एक प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में लाइब्रेरी बनाने की मांग कर रहे थे। छात्रों ने विधायक से इस संबंध में सवाल पूछे, जिससे विधायक असहज हो गए और उन्होंने टालमटोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद छात्रों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। नारेबाजी तेज होने पर विधायक वीरेंद्र कुमार पासवान मौके से जाने लगे। माहौल गरमाता देख विधायक समर्थकों और पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया, लेकिन छात्रों की नारेबाजी जारी रही। विधायक के जाने के बाद छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया। यह घटना रोसड़ा के मराजीव गांव में एक कार्यक्रम के दौरान हुई।