Student Protest: समस्तीपुर में BJP MLA का विरोध, छात्रों ने की Public Library की मांग
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Oct 2025 09:10 AM (IST)
बिहार के समस्तीपुर से एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। यहाँ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक वीरेंद्र कुमार का छात्रों द्वारा विरोध किया गया। छात्रों ने एक प्राइवेट कॉलेज की लाइब्रेरी के लिए दिए जा रहे फंड का कड़ा विरोध किया। उनकी प्रमुख मांग थी कि गरीब बच्चों के लिए एक सार्वजनिक लाइब्रेरी का निर्माण किया जाए। छात्रों ने विधायक वीरेंद्र कुमार के सामने अपनी यह मांग रखी और विरोध प्रदर्शन किया। समस्तीपुर में विधायक को छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा। छात्रों का तर्क है कि प्राइवेट कॉलेज की लाइब्रेरी को फंड देने के बजाय, एक ऐसी सार्वजनिक लाइब्रेरी बनाई जानी चाहिए जहाँ सभी गरीब बच्चों को बिना किसी शुल्क के पढ़ने का अवसर मिल सके। यह विरोध प्रदर्शन समस्तीपुर में हुआ, जहाँ छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।