Delhi: जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव के बाद हिंसा
ABP News Bureau | 16 Apr 2022 11:13 PM (IST)
राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में आज हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की गई. इसके बाद विवाद हिंसा में बदल गया और कई पुलिसवाले जख्मी हो गई. हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जहांगीरपुरी में आरएएफ की दो कंपनियों की तैनाती की गई है. इतना ही नहीं अन्य जगहों पर दिल्ली पुलिस ने आरएएफ यानी रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती भी की है.