Delhi Excise Policy Scam: देखें वो Sting Operation जिसके वजह से दिल्ली की राजनीति में मच गया बवाल !
ABP News Bureau | 05 Sep 2022 10:05 PM (IST)
शराबनीति पर आम आदमी पार्टी को घेरने में जुटी बीजेपी ने आज एक वीडियो जारी किया। बीजेपी ने दावा किया कि शराब घोटाले में आरोपी नंबर 13 सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह ने खुफिया कैमरे पर ये खुलासा किया है कि केजरीवाल सरकार ने घोटाले के लिए शराब व्यापारियों को टेंडर करोड़ों रुपये के कमीशन तय करके दिए। बीजेपी ने कहा कि दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी लूट के लिए ही बनाई गई थी। आप पहले वो वीडियो देखिए जो बीजेपी ने जारी किया है