Mumbai: कोरोना काल में बदल गया मरीन ड्राइव का नजारा, देखिए
रेणु चौधरी | 24 Jun 2020 09:57 PM (IST)
कोरोना संकट काल में मुंबई के मरीन ड्राइव पर सेर सपाटा, वाकिंग और जॉगिंग करने वालो की कैसे बदली. मरीन ड्राइवर पर वॉक पर आए लोग चेहरे पर मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिनग का पालन कर रहे है.मरीन ड्राइवर से ऐसा दृश्य दशको में भी नही देखने को मिला जो अब कोरोना काल में देखने को मिल रहा है.