Sarpanch Viral Video: सरपंच बने भालू तो गांव से भाग गए बंदर! | Telangana | Breaking News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Dec 2025 11:46 AM (IST)
अब हम आपको एक रोचक तस्वीर दिखाते हैं.. तेलंगाना के निर्मल जिले में बंदरों के बढ़ते आतंक से निपटने के लिए सरपंच ने एक अनोखा प्रयास किया और खुद भालू जैसी ड्रेस पहन ली औऱ बंदरों को भगाने में लग गए.. दरअसल गांव में बंदरों द्वारा फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाने की वजह से गांव वाले बहुत परेशान थे..