JNU Case: आज से क्लास शुरू, जानिए कैसा है कैंपस का ताजा माहौल? | Ground Report
ABP News Bureau | 13 Jan 2020 12:58 PM (IST)
JNU में 5 जनवरी को हुई हिंसा में जो एक नकाबपोश लड़की की तस्वीर आई थी, अब उसका खुलासा हो गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक चेक शर्ट पहने ये लड़की JNU की नहीं बल्कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा है. ये लड़की दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलत राम कॉलेज की छात्रा है। पुलिस के मुताबिक वो इस लड़की को नोटिस देकर पूछताछ करेगी. ABP न्यूज हिंसा के दिन से ही सवाल उठा रहा है कि ये नकाबपोश कौन हैं, क्या ये बाहरी हैं.. आज हिंसा करने वाली एक नकाबपोश लड़की बेनकाब हुई है... लेकिन इस हिंसा में शामिल बाकी नकाबपोशों को लेकर पुलिस की जांच जारी है.