Gargi College Case: पुलिस ने की 20 और संदिग्धों की पहचान
ABP News Bureau | 13 Feb 2020 01:45 PM (IST)
दिल्ली के गार्गी कॉलेज में छात्राओं से बदसलूकी के मामले में दिल्ली पुलिस ने 20 और संदिग्धों की पहचान की है. इस मामले में पहले ही 10 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने इस केस की छानबीन करते हुए 32 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला है, जिसके बाद 3 सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध दिखाई दिए हैं. जिन 20 संदिग्धों की पहचान हुई है, अभी उनके एड्रेस को वेरीफाई किया जा रहा है, जिसके बाद बाकी 20 लोगों से भी पूछताछ होगी.