Bengal Stampede: वर्धमान स्टेशन पर अफरातफरी! ओवरब्रिज पर भगदड़ से कई यात्री घायल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Oct 2025 06:54 AM (IST)
पश्चिम बंगाल के वर्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिससे कई यात्री घायल हो गए. रिपोर्टों के अनुसार, 'भीड़ की वजह से ओवरब्रिज की सीढ़ी पर एक महिला गिरी, जिसके बाद यहां पर भगदड़ जैसी स्थितियां बनती हुई नजर आईं'. यह घटना तब हुई जब स्टेशन पर एक साथ कई ट्रेनों के आने से भारी भीड़ जमा हो गई थी. यात्री फुट-ओवरब्रिज की सीढ़ियों से उतर और चढ़ रहे थे, तभी संतुलन बिगड़ने से कुछ लोग गिर पड़े, जिससे अफरातफरी मच गई. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और अन्य रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को पास के बर्धमान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया. रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त उपाय करने का आश्वासन दिया है.