Goa के शिरगांव में श्री लौराई जात्रा में मची भगदड़
एबीपी न्यूज़ टीवी | 03 May 2025 10:45 AM (IST)
hindi news - Goa के शिरगांव में श्री लौराई जात्रा में मची भगदड़.... जिसके कारण भगदड़ में 7 की मौत और 69 से अधिक लोग घायल हो गए है.... यह दुखद हादसा सुबह सुबह ही हुआ है। . आपको बता दे की गोवा के cm प्रमोद सावंत ने लोगो से पूछताछ की, उनका हाल जाने की कोशिश की.. इस मांमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रमोद सावंत से बातचीत की.... लोगो का हाल पूछा हादसे को लेकर दुःख जताया और हर संभव मदद के लिए कहा