SPEED NEWS । BJP स्थापना दिवस पर कल PM MODI सांसदों को संबोधित करेंगे
ABP News Bureau | 05 Apr 2022 08:45 PM (IST)
सीएम के सवाल पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल का बड़ा बयान . एबीपी न्यूज पर बोले बिहार में योगी मॉडल पर बीजेपी का सीएम होगा . योगी मॉडल वाले बयान पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान . योगी का नाम लिए बिना बोले - बाहरी का नहीं बिहार में नीतीश मॉडल चलेगा .