Space mission: अंतिरिक्ष में सुरक्षित है सुनीता विलियम्स
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 30 Aug 2024 09:56 AM (IST)
नासा ने भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को 2 जून को एक हफ्ते के लिए स्पेस मिशन पर भेजा गया था. इसके बाद से ही वो अभी तक धरती पर लौट नहीं पाए हैं. विमान में तकनीकी खराबी के चलते उन्हें स्पेस में लगभग दो महीने हो गए हैं. जिसकी वजह से अब इनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई जा रही है.नासा की रिपोर्ट के मुताबिक, वो लगभग फरवरी 2025 से पहले धरती पर लौट नहीं पाएंगे. वहीं हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक महीनों तक स्पेस में रहने के कारण एस्ट्रोनॉट्स के DNA का खतरा पैदा हो सकता है. दरअसल स्पेस में रहने के दौरान इंसान के शरीर में ऐसे कई बदलाव आते हैं, जिनसे सेहत को काफी नुकसान पहुंच सकता है. चलिए जानते हैं कि स्पेस में रहने के दौरान सुनीता विलियम्स को सेहत से जुड़े क्या नुकसान पहुंच सकते हैं.