PM Modi Nomination: 'NDA की एकता में दक्षिण भारत नहीं दिख रहा..' - अभय दुबे | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 14 May 2024 03:46 PM (IST)
पीएम मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया है. पीएम मोदी 2014 से लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं...पीएम के नामांकन में बेजीपी ही नहीं NDA के भी बड़े कद्दावर नेता मौजूद रहे..लेकिन जितना बीजेपी ने साउथ पर फोकस किया था..इस पूरे शक्ति प्रदर्शन में एक भी साउथ का गठबंधन दल शामिल नहीं हुआ...