Sonu Matka News: फर्श बाज़ार हत्याकांड में वांटेड आरोपी सोनू मटका मुठभेड़ में घायल|Delhi Police UP STF
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 14 Dec 2024 01:52 PM (IST)
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी STF ने मिलकर मेरठ बागपत रोड पर एक मुठभेड़ में वांछित अपराधी सोनू मटका को गिरफ्तार किया। सोनू मटका फर्श बाजार हत्याकांड में मुख्य आरोपी था, जिसमें दीपावली के दिन चाचा-भतीजे की हत्या हुई थी। पुलिस और सोनू मटका के बीच करीब 12 राउंड फायरिंग हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मटका को गंभीर चोटें आईं, और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ को लेकर पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई अपराधी को पकड़ने के लिए की गई थी, और वह लंबे समय से वांछित था। इस ऑपरेशन के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और मटका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।