Sidnaaz Fans ने बदलवा दिया गाने का नाम, Adhura फिर हुआ Habit | Sidharth Shukla | Shehnaaz Gill
अमित भाटिया | 18 Oct 2021 02:04 PM (IST)
बिग बॉस विनर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर 2 सितंबर 2021 को जैसे ही सामने आई हर कोई शॉक्ड रह गया. किसी के लिए भी आसानी से इस बात पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा था कि सिद्धार्थ इतनी जल्दी जिंदगी की जंग हार जाएंगे. अब इसी बीच एक खबर सामने आई है, जिसे सुनकर #Sidnaaz के फैंस जरूर खुश हो जाएंगे.