Christmas का त्योहार नजदीक आते ही जाग गया धर्मांतरण का जिन्न, कई शहरों में मचा बवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Dec 2025 01:35 PM (IST)
आज से दो दिन पर क्रिसमस का त्योहार है...भारत के लगभग हर कोने में ये त्योहार धूम धाम से मनाया जाता रहा है...लेकिन इस बार क्रिसमस के पहले ही कलह शुरू हो गया है... शहर शहर क्रिसमस से पहले उत्सव के दौरान हंगामा हुआ है, मध्य प्रदेश के जबलपुर में क्रिसमस त्योहार पर धर्मांतरण कराए जाने के आरोप लगे हैं...जबलपुर... दिल्ली... और हरिद्वार से विरोध की तस्वीरे आई है जबलपुर में तो BJP नेता ने एक दृष्टि बाधित महिला के साथ दुर्व्यवहार किया है... तो हरिद्वार में 25 दिसंबर को गंगा किनारे क्रिसमस के आयोजन का तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय सनातन संगठनों ने विरोध किया... दिल्ली में कुछ महिलाएं और बच्चे सांता क्लॉज लाल टोपी लगाकर त्योहार के बारे में लिखी जानकारी का पैम्प्लेट बांट रहे थे... जिसका लोगों ने विरोध किया है