Solar Eclipse Impact: 21 सितंबर Surya Grahan, क्या बदलेगी दुनिया की सियासत?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Sep 2025 11:38 AM (IST)
भारत में 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण और 21 सितंबर को सूर्य ग्रहण लगने के बाद ज्योतिष विज्ञान में दुनिया भर में बड़े बदलावों की आशंका जताई जा रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एक महीने में दो ग्रहण लगना शुभ नहीं माना जाता. ज्योतिषियों का कहना है कि इन ग्रहणों का असर अगले 45 दिनों तक रहेगा, जिसमें राजनीति में उथल-पुथल, प्राकृतिक आपदाएं जैसे भूकंप, सुनामी और जल प्रलय शामिल हैं. कई देशों में जनता सड़कों पर उतरकर सरकारों का विरोध कर सकती है. नेपाल में चंद्र ग्रहण के बाद हुई घटनाएं और फ्रांस, ब्रिटेन, इक्वाडोर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को इन ग्रहणों के प्रभाव से जोड़ा जा रहा है. एक ज्योतिषी ने कहा, "सत्ताएँ पलटी जाएँगी, तमाम नेताओं को अपनी गद्दी खोनी पड़ेगी और जल प्रलय से ले के भूकंप और सुनामी आने वाले 20 दिन के अंदर किसी देश को क्षति पहुंचाएगा ही पहुंचाएगा।" वैज्ञानिक इसे खगोलीय घटना मानते हैं, लेकिन धार्मिक जानकार इसके गंभीर परिणामों की चेतावनी दे रहे हैं. पितृपक्ष की समाप्ति और महालया के दिन सूर्य ग्रहण का संयोग भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.