Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण में रिंग ऑफ फायर की तरह दिखाई देगा सूरज, लोगों में एक्साइटमेंट
ABP News Bureau | 26 Dec 2019 08:30 AM (IST)
दशक का आखिरी सूर्य ग्रहण आज लगने वाला है. अब से करीब एक घंटे बाद दशक का आखिरी सूर्य ग्रहण शुरू होगा. सुबह सात बजकर उनसठ मिनट से दोपहर एक बजकर पैंतीस सूर्य ग्रहण रहेगा. यानी पांच घंटे छत्तीस मिनट तक दुनिया भर में सूर्य ग्रहण देखा जा सकेगा. सबसे पहले ग्रहण की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक सुबह सात बजकर उनसठ मिनट पर होगी लेकिन ये ग्रहण को अरब सागर के बीच से ही दिखाई देगा. धरती पर ग्रहण की शुरुआत सऊदी अरब में होफूफ के पास होगी.