Smriti Irani दे रही हैं Kejriwal के आरोपों का जवाब
ABP News Bureau | 02 Jun 2022 03:21 PM (IST)
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. स्मृति ईरानी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ''दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल जी ने कल एक भ्रष्ट व्यक्ति को क्लीन चिट दी. अपने प्रेस के उद्बोधन में उन्होंने यह घोषणा की कि सतेंद्र जैन के खिलाफ जो आरोप हैं, वो सभी तथ्यों से बहुत दूर हैं.