Sitapur BSA Attack: BSA पर Principal का बेल्ट से हमला, Video Viral
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Sep 2025 10:54 PM (IST)
आज 23 सितंबर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें सीतापुर के BSA कार्यालय में प्रधान अध्यापक बिजेंद्र कुमार वर्मा ने BSA अखिलेश प्रताप सिंह पर बेल्ट से हमला किया। यह विवाद महिला शिक्षिका अवंतिका गुप्ता की हाजिरी को लेकर शुरू हुआ। BSA अखिलेश प्रताप सिंह ने प्रिंसिपल पर अवंतिका की अटेंडेंस लगाने का दबाव डाला था, जबकि अवंतिका लंबे समय से स्कूल नहीं जा रही थीं। प्रिंसिपल ने अटेंडेंस लगाने में असमर्थता जताई, जिसके बाद BSA ने उनसे पहले 3 साल और फिर 10 साल का स्कूल रिकॉर्ड मांगा। प्रिंसिपल की पत्नी ने बताया कि 'मेरे पति बृजेंद्र कुमार वर्मा को बीएससी सर बहुत परेशान कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि मेरे पति बृजेंद्र कुमार वर्मा की जो सहायक अध्यापिका अवांकिका गुप्ता हैं, वह आए या ना आए, उनकी उपस्थिति जानी चाहिए, उनकी सैलरी निकलनी चाहिए।' इस घटना के बाद अवंतिका गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है और मारपीट के आरोप में बृजेंद्र वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। समाजवादी पार्टी ने इस मामले को PDA राजनीति से जोड़ा है, जिसमें अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर स्कूल बंदी का आरोप लगाया है।