Sidhu Moosewala Death Update: मूसेवाला की मौत का जिम्मेदार कौन?
ABP News Bureau | 29 May 2022 11:26 PM (IST)
गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल मूसेवाला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 29 वर्षीय गायक पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस का हिस्सा बने थे और मनसा जिले से कांग्रेस के टिकट पर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर विजय सिंगला से हार गए. मनसा अस्पताल के सिविल सर्जन ने पुष्टि की है कि मूसेवाला को मृत अवस्था में लाया गया था जबकि दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे अस्पताल भेज दिया गया