Punjab Congress में Siddhu को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, क्या कैप्टन को होगा कबूल?
ABP News Bureau | 02 Jul 2021 09:46 AM (IST)
नवजोत सिंह सिद्धू की कल हुई राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस सूत्रों ने दावा किया कि कैप्टन अमरिन्दर और नवजोत सिद्धू के बीच विवाद को सुलझा लिया जाएगा. हालांकि कांग्रेस सूत्रों ने माना कि पंजाब का मामला पेचीदा ज़रूर है.
वहीं, पंजाब में चुनावी मौसम के बीच बिजली की भारी कटौती हो रही है. राज्य में 15 से 16 घंटे बिजली की कटौती की जा रही है. हालात ऐसे हैं कि सरकारी दफ्तरों में काम के घंटे कम कर दिए गए हैं. साथ ही एसी भी बंद रखने का आदेश दिया गया है. बिजली कटौती को लेकर विपक्ष कैप्टन अमरिंदर सरकार पर हमलावर हो गया है.