Shraddha Murder Case को लेकर जानिए क्यों बेहद खास है आज का दिन | Delhi Crime News
ABP News Bureau | 23 Nov 2022 09:25 AM (IST)
Shraddha Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया आज पूरी होने की संभावना है. सूत्रो के मुताबिक, पॉलीग्रीफ टेस्ट से पहले की प्रक्रिया पूरी हो गई है. वहीं, पुलिस को आफताब की निशानदेही पर शव के कुछ और टुकड़े मिले हैं. इन टुकड़ों को जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन टुकड़ों में जबड़ा भी हाथ लगा है.
दरअसल, मंगलवार 22 नवंबर की शाम आफताब को दिल्ली पुलिस फोरेंसिक साइंस लैब लेकर गई थी जहां से उसे रोहिणी स्थित अम्बेडकर अस्पताल ले जाया गया था. करीब 15 मिनट अम्बेडकर अस्पताल में रहने के बाद आफताब की पॉलीग्राफ से पहले की जांच शुरू की गई.