Shraddha kapoor की शादी पर Shakti Kapoor का हैरान करने वाला बयान, कौन हैं Rohan Shreshtha ?
ABP News Bureau | 30 Aug 2021 08:09 PM (IST)
क्या श्रद्धा कपूर शादी करने वाली हैं. क्या रोहन श्रेष्ठा से श्रद्धा की शादी होने वाली हैं. कौन है रोहन श्रेष्ठा और क्या बोले श्रद्धा के पापा शक्ति कपूर. इन दिनों श्रद्धा कपूर की शादी की खबरों खूब सुर्खियां बना रही हैं. जिस शख्स का नाम श्रद्धा के साथ जोड़ा जा रहा है वो हैं रोहन श्रेष्ठा. रोहन श्रेष्ठा एक सेलेब्रिटी फोटोग्राफर है