Shraddha Case : तमाम सबूतों के बावजूद क्या कानून की नजर में सेफ है आफताब ? | Delhi Crime News
ABP News Bureau | 27 Nov 2022 02:47 PM (IST)
Aaftab Join Tihar Jail Number 4: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एबीपी न्यूज के सूत्रों के मुताबिक आफताब (Aaftab) को इस दौरान तिहाड़ जेल (Tihar Jail) की बैरक नंबर 4 में रखा जाएगा. जेल में आफताब (Aaftab) पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी वो लगातार सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) की निगरानी में रहेगा और जेल (Jail) में उसे इधर-उधर जाने की इजाजत भी नहीं होगी.