Kolkata के RG Kar Medical College में हुई तोड़फोड़ हैरान करने वाला Video आया सामने,देखकर सिहर जाएंगे
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Aug 2024 02:40 PM (IST)
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बारे में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. दुष्कर्म और हत्या का शिकार हुई महिला डॉक्टर के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि उसे कई बार पेनिट्रेशन का सामना करना पड़ा. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि महिला डॉक्टर के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. रिपोर्ट से पता चल रहा है कि उसके साथ कितनी दरिंदगी के साथ यौन अपराध को अंजाम दिया गया है पीटीआई के मुताबिक, रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पीड़िता की मौत 'हत्या' और 'एंटीमॉर्टम' का मामला है. इससे उन दावों को भी नकार दिया गया है कि हत्या के बाद भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया था. आसान भाषा में कहें तो 'एंटीमॉर्टम' का मतलब ऐसे काम से है, जो किसी के मरने से ठीक पहले उसके साथ की जाए.