Baba Siddique हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा , नक्सल कनेक्शन आया सामने- सूत्र
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Nov 2024 11:34 AM (IST)
महाराष्ट्र से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में नक्सल कनेक्शन का खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, इस हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ हो सकता है। जांच में यह सामने आया कि बाबा सिद्दीकी और उनके सहयोगियों पर हमलावरों ने जानबूझकर हमला किया, और इसके तार नक्सल प्रभावित इलाकों से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस ने इस कड़ी को लेकर जांच शुरू कर दी है और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। अब तक इस मामले में कुछ गिरफ्तारी भी हो चुकी हैं, जबकि कुछ और लोगों की तलाश जारी है। इस नए खुलासे ने पूरे मामले को और जटिल बना दिया है, और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।