NEET Paper Leak पर बिहार से चौंकाने वाला खुलासा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 Jun 2024 09:59 AM (IST)
न्यूज आपको NEET परीक्षा से जुड़ी बहुत बड़ी खबर दिखाने जा रहा है.... अब तक आपने NEET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर छात्रों की पीड़ा... नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप देखा... लेकिन किसी ने ये नहीं बताया कि ये धांधली हुई कैसे ? वो कौन से चेहरे हैं जो आपके बच्चों के भविष्य के सौदे किए... कहां पर धांधली करने की ट्रेनिंग हुई... नीट परीक्षा का पेपर उन तक कैसे पहुंचा... और एक छात्र से कितने लाख रुपए लिए गए.... एबीपी न्यूज के पास नीट परीक्षा में घोटाला करने वाले आरोपियों के कबूलनामे की कॉपी है... आज हम उन कॉपियों में लिखी एक एक चीज को बताएंगे... ध्यान से एबीपी न्यूज की EXCLUSIVE खबर को देखिए और समझिए...