Shocking Incidents: गुरुग्राम में बेटी की मौत, Kapil Sharma पर हमला, Supaul में जबरन सिंदूर
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Jul 2025 11:42 PM (IST)
आज की बुलेटिन में कई महत्वपूर्ण खबरें शामिल हैं. गुरुग्राम में एक पिता ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. बेटी सोशल मीडिया पर रील बनाती थी, जो पिता को पसंद नहीं था. इस घटना में बेटी की मौत हो गई. छंगुर बाबा का धर्मांतरण लोग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. तीन दिन तक चली कार्रवाई में 40 कमरों का सफेद महल मिट्टी में मिल गया. इस मामले में नई जानकारी सामने आई है जो छंगुर बाबा की मुसीबत बढ़ा सकती है. कांवड़ यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर में एक शख्स को कांवड़ियों ने बुरी तरह पीटा, जिसका खौफनाक वीडियो सामने आया है. मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर आ गए हैं. कनाडा में उनके कैफे पर फायरिंग हुई और खालिस्तानी आतंकी ने इसकी जिम्मेदारी ली है. महाराष्ट्र के अंबरनाथ में लिफ्ट में एक बच्चे से मारपीट का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर एफआईआर दर्ज की है. मथुरा में एक कार के अंदर डॉगी ने दम तोड़ दिया, उसे बचाने की कोशिशें नाकाम रहीं. उत्तराखंड के देहरादून में पिकनिक मनाने गए कुछ युवकों ने थार गाड़ी को नदी में घुसा दिया, जिससे गाड़ी फंस गई. इटावा का मैनपुरी अंडरपास बारिश के पानी में डूब गया और एक बस फंस गई, हालांकि यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. मेरठ में एक पेड़ गिरने से बाइक सवार ढ़ाई साल की बच्ची की मौत हो गई. बिहार में शराब तस्कर सब्जियों की आड़ में शराब ले जा रहे थे, पुलिस ने करीब 2000 लीटर बीयर जब्त की. एक वाइन शॉप पर शराब लेने के दौरान एक शख्स की गर्दन ग्रिल में फंस गई. इंदौर में नशे में धुत युवक-युवतियों ने थाने में हंगामा किया. अलीगढ़ में एक महिला ने अपने प्रेमी से पति की हत्या करवा दी. लुधियाना में बोरे में मिली लाश का खुलासा हुआ, महिला की हत्या सास-ससुर ने की थी. बिहार के सुपौल में दबंगों ने भतीजे से चाची की मांग में जबरन सिंदूर भरवा दिया. बेंगलुरु में महिलाओं का वीडियो बनाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मुरादाबाद के नीलकंठ ढाबे के मालिक का नाम शराफत हुसैन है, जिस पर जांच अधिकारी ने कहा कि 'इनको बता दिया गया कि अपना या तो उस नाम को चेंज करें और या तो बंद करें.' उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के धंधे में लिप्त छंगुर बाबा की अवैध संपत्तियों पर योगी सरकार का बुलडोजर चला. बलरामपुर में छंगुर बाबा के बचे हुए अवैध हिस्से को मिट्टी में मिला दिया गया. प्रशासन को इस कार्रवाई में तीन दिन लगे. छंगुर बाबा ने धर्मांतरण से लाखों रुपए की कीमत के विदेशी नस्ल के घोड़े और कुत्ते पाले हुए थे. यूपी एटीएस ने छंगुर और नसरीन को सात दिन की रिमांड पर लिया है. सूत्रों के अनुसार, छंगुर बाबा नेपाल सीमा पर इस्लामिक दावा सेंटर और मदरसे खोलने की तैयारी में था. यूपी में कांवड़ रूट पर दुकानों की जांच के दौरान मुरादाबाद के नीलकंठ ढाबे को लेकर विवाद सामने आया. ढाबे पर भगवान नीलकंठ की तस्वीर लगी थी, लेकिन मालिक शराफत हुसैन निकले. जांच टीम ने नाम बदलने या ढाबा बंद करने को कहा. इस पर ढाबा मालिक शराफत हुसैन ने तुरंत नाम हटवा दिया. उन्होंने कहा, "वो कह रहे हैं नाम चेंज कर दो, अपने नाम से चलाओ, मैंने कहा सर अभी लो नाम हमने खत्म कर दिया, आपने नाम से खोला नहीं, कोई सा भी नाम रखे, अपना रखो, अच्छा ख्याल बंद कर दिया." मुजफ्फरनगर में एक मुस्लिम युवक की बाइक कांवड़ से छू जाने पर कांवड़ियों ने उससे मारपीट की. पुलिस ने युवक को मुश्किल से बचाया. हरियाणा के यमुनानगर में भी कुछ लोगों ने कांवड़ियों की गाड़ी पर हमला कर शीशे तोड़ दिए. कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार से मेरठ के रास्ते पर 'ऑपरेशन सिंदूर वाली कांवड़' दिखी, जिसमें भारत माता की तस्वीर और राफेल के नज़ारे थे. मेरठ के दो भाइयों ने कार पार्किंग की समस्या सुलझने पर 151 किलो की कांवड़ उठाई. हरिद्वार से संजू बाबा अपनी माँ पुष्पा देवी को पालकी में बैठाकर ले जा रहे हैं, जो भक्ति और सेवा का उदाहरण है. राजस्थान के जैसलमेर में छतरी निर्माण के दौरान दो समुदाय आमने-सामने आ गए और पत्थरबाजी हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए. वाराणसी में गुरु पूर्णिमा के पर्व पर मुस्लिम महिलाओं ने जगत गुरु बालक देवाचार्य की आरती उतारी. लखनऊ में हैदराबाद के डॉली चाय वाले की तरह 'राम अवतार चाय वाला' चर्चा में है. तेलंगाना में यूरिया की कमी के कारण लोग चप्पलों से लाइन लगा रहे हैं. पटना में एक कार चालक ने सुरक्षाकर्मी को कुचल दिया, जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई. सोनभद्र में दो बच्चियों ने टॉफी समझकर मक्खी मारने की दवा खा ली. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में छह घरों में लाखों रुपए के बिजली बिल आए हैं. यूपी के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बिजली कटौती पर सवाल पूछने पर 'जय श्री राम' के नारे लगने लगे. बिहार के पटना में बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. भोजपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और मारपीट हुई. जमशेदपुर में झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को छात्राओं के विरोध का सामना करना पड़ा. बिहार में एक ऊर्जा मंत्री लोगों के सवालों का जवाब देने के बजाय हाथ जोड़ते और धार्मिक नारे लगाते हुए चले गए. इसी बीच, बिहार में कानून व्यवस्था पर फिर सवाल उठे हैं. पटना में एक और कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या कर दी गई, जबकि गोपाल खेमका की हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ था. भोजपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई, जब वे आरा के शहीद भवन में एक बैठक के लिए इकट्ठा हुए थे, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव और बिहार प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी विधायक देवेंद्र यादव भी उपस्थित थे. झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को जमशेदपुर में छात्राओं के विरोध का सामना करना पड़ा. छात्राएं नई शिक्षा नीति से नाराज हैं, जिसके तहत इंटर कॉलेजों की पढ़ाई अब स्कूलों में करवाई जाएगी. छात्रों ने सत्र के बीच में कॉलेज बदलने से पढ़ाई पर असर पड़ने की बात कही और मांगे नहीं माने जाने पर सड़कों पर उतरने की धमकी दी. मंत्री ने कहा, "ठीक है, आपलोग का भावना से मैं आऊंगा, मैं आपके भावना से अवगत हूँ." बिहार में मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ बवाल के बीच मधेपुरा से एक वोटर आईडी कार्ड मिला है, जिस पर चंदन कुमार की पत्नी की जगह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो छपी है. यह चुनाव आयोग की गंभीर लापरवाही को उजागर करता है. उत्तराखंड में 25 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले उधमसिंह नगर के चंदन नगर ग्राम सभा में ग्रामीणों ने प्रधान पद के दो दावेदारों के बीच जनमत संग्रह कराया. इसके लिए ग्रामीणों ने 10 लोगों की चुनाव संचालन समिति का गठन किया, अपने खर्चे पर बैलेट पेपर छपवाए और घर-घर जाकर वोट डलवाया. अंतरिक्ष मिशन पर गए शुभांशु शुक्ला के आइएसएस पर 14 दिन पूरे हो गए हैं. उन्होंने पेट्री डिश में अंकुरित हो रहे मूंग और मेथी के बीजों की तस्वीरें लीं और इन बीजों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में एक स्टोरेज फ्रीजर में सुरक्षित रखा. इस प्रयोग से भविष्य के मिशन के लिए अंतरिक्ष में फसलें उगाने में मदद मिलेगी. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और भूस्खलन से तबाही मची है. हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 85 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 35 लोग अब भी लापता हैं. जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारी बारिश के बाद लखनपुर इलाके में लैंडस्लाइड हुआ और पहाड़ का मलबा रेलवे ट्रैक पर आ गया, जिससे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. उत्तराखंड के देहरादून में पानी के तेज बहाव में बहते एक व्यक्ति को बचाया गया. मध्य प्रदेश के दमोह में एक बस उफनते नाले में जाने से बची. उत्तर प्रदेश और हरियाणा में स्कूल और अस्पताल पानी से भर गए. पड़ोसी देश चीन के शानक्सी और गोजोल प्रांत में फ्लैश फ्लड से भारी तबाही हुई है, सैकड़ों गाड़ियां तिनकों की तरह बहती दिखाई दीं. अमेरिका के टेक्सास, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना और न्यू मेक्सिको के रूडिसो में भी बाढ़ का कहर जारी है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दबंगों ने बीच सड़क पर मारपीट की, जबकि कौशांबी में तलाक के मामले की सुनवाई के दौरान ब्लॉक परिसर में मारपीट हुई. हरियाणा के करनाल में एक भीषण सड़क हादसे में बस ड्राइवर की जान चली गई. मुंबई में एक 3 साल का लापता बच्चा टीवी पर खबर देखने के बाद एक महिला की मदद से अपने परिवार से मिल गया. आंध्र प्रदेश के अलूरू में एक फर्नीचर और गद्दा फैक्टरी में भीषण आग लग गई.