BJP नेता प्रसाद लाड के बयान पर शिवसेना सांसद राहुल का पलटवार
ABP News Bureau | 01 Aug 2021 02:48 PM (IST)
बीजेपी के नेता प्रसाद लाड ने शिवसेना भवन तोड़ने की बात कही इस पर शिवसेना के सांसद राहुल का कहना है कि 25 साल गठबंधन में रहकर ऐसा कहना दुर्भाग्यपूर्ण है. जो बाहर से लोग आए हैं उनका यह वक्तव्य उन्हें शिवसेना भवन का महत्व पता नहीं है. उनको इंपॉर्टेंट बताने के लिए शिवसेना रेडी है कोरोना का काल है बाढ़ के चलते शांत है।